इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले के लिए टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था परंतु दूसरे मुकाबले में अब उनकी टीम में वापसी हो रही है।
पहले मुकाबले में दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन के चलते अब विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में जगह पर खतरा मंडराने लगा है। विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे है। तो ऐसे में युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते अब उनकी टीम में जगह खतरे में आ गई है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन दूर! कप्तान रोहित ने ली राहत की सांस
कोहली के बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर रहे हुड्डा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 17 गेंद में 33 रन बनाए। अगर उन्हें बरकरार रखा जाता है तो कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना होगा। ऐसे में ईशान किशन को बाहर रहना होगा। कोहली ने टी20 में आखिरी अर्धशतक पारी की शुरुआत करते हुए ही बनाया था।