टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इन दिनों शानदार फॉर्म में है, मैच दर मैच वह अपनी कमाल की पारी से भारतीय टीम और फैंस को खूब मजे दे रहे है।
दूसरी तरफ टीम के अन्य खिलाड़ी औसत रूप से प्रदर्शन कर रहे है, आज कल सूर्या अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच सूर्या ने एक बड़ा खुलासा हुआ जिससे एक बार फिर से वह सुर्ख़ियों में आ गए है।
न्यूज़ीलैंड के साथ जारी वनडे श्रृंखला के पहले मैच में वह मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन सभी को उम्मीद है वह दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करेंगे।
दूसरे वनडे से पहले सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने बड़े खुलासे किये हैं। यह सारे खुलासे उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान किये। उनसे रोहित शर्मा को लेकर यह सवाल किया गया कि अगर उन्हें किसी बल्लेबाज का शॉट चुराने का मौका मिले तो वो कौन सा शॉट चुराना चाहेंगे।
इसपर सूर्या ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लिया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो हिटमैन का कौन सा शॉट चुराना चाहते हैं। सूर्या ने बताया कि वो रोहित का पुल शॉट चुराना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: क्या हार का बाद सबक लेंगे शिखर धवन? प्लेइंग XI में कर सकते है 2 बड़े बदलाव; ये रही संभावित टीम