पहले पाकिस्तान और अब न्यूजीलैंड से मिली 8 विकेट से करारी हार के बाद भारत का क्वालीफाई करने के सपने पर चोट पहुंची है लेकिन एक समीकरण ऐसा भी है जिसके तहत भारत क्वालीफाई कर सकता है। जिसकी जानकारी आगे दी गई है।
न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से रौंदा
टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूज़ीलैंड की टीम ने यह तीसरी दफा भारत को रौंदा ।जहां भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 111 रन बनाकर मैच को अपने नाम करते हुए टी 20 वर्ल्ड कप में बने रहने की रेस को जिंदा रखा है।
इस समीकरण से भारत कर सकता है क्वालीफाई

भारत को अपने सभी तीन मैच जीतने होंगे
भारत को 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के साथ 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया से होने वाले मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। यही नहीं नेट रन रेट पर भी नजर बनाई रखनी होगी।
अफगानिस्तान की जीत की दुआ करनी होगी
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले 7 नवंबर के मैच में भारत अफगानिस्तान की जीत की दुआ करेगा। अगर न्यूजीलैंड की टीम हारती है और भारत अपने सभी बाकी बचे 3 मैच अच्छे रन रेट से जीतता है तो भारत क्वालीफाई कर सकता है। जिसकी सभी फैंस उम्मीद कर रहे हैं ।
भारत की राह हुई कठिन
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को झटका लगा है। जहां सभी फैंस की निगाहें अब भारत बचे मैच के साथ अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर भी निर्भरत होगा।
पॉइंट्स टेबल का हाल

भारत इस हार के बाद पांचवें पायदान पर -1.609 रन रेट के साथ काबिज है। पाकिस्तान तीन जीत के साथ 6 अंकों के साथ टॉप पर है। अफगानिस्तान 4 अंकों के साथ दूसरे तथा न्यूजीलैंड 2 अंक के साथ तीसरे तथा नांबिया 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। आलम यह है की पॉइंट्स टेबल में भारत नांबिया से भी नीचे है।