कोई टीम आखिर कितने कम स्कोर पर ऑलआउट हो सकती है? अगर ऐसा सवाल आपके मन में है तो एक चौंकाने वाला जवाब मिला है। नेपाल की अंडर-19 महिला टीम सिर्फ 8 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. विरोधी टीम ने सिर्फ दो ओवर के अंदर इस लक्ष्य को हासिल भी कर लिया।
जी हाँ आज ही यानी 4 जून 2022 को ऐसा हुआ है, अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में यूएई और नेपाल के मैच के दौरान यह देखने को मिला।
नेपाल की महिला टीम पहले खेलते हुए 8.1 ओवर में 8 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में यूएई की टीम ने लक्ष्य को 1.1 ओवर यानी 7 गेंद पर ही हासिल कर लिया।
मैच में नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. टीम को तीसरे ओवर में 3 और झटके लगे. इस तरह से स्कोर 2 रन पर 4 विकेट हो गया. टीम की ओर से 6 खिलाड़ी खाता नहीं खोल सकीं. स्नेहा माहारा ने सबसे अधिक 3 रन बनाए. तीन बल्लेबाजाें ने एक-एक रन जबकि एक खिलाड़ी ने 2 रन बनाए. यूएई की ओर से महिका गौर ने 4 ओवर में 2 रन देकर 5 विकेट लिए. इंदुजा को 3 और समायरा को एक विकेट मिला.
यूएई की टीम ने लक्ष्य को 1.1 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान तीर्था सतीश 4 और लावन्या 3 रन बनाकर नाबाद रहीं. यह टीम की लगातार दूसरी जीत है।