वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा दिया है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के पहले दोनों मुकाबले बेहद ही रोमांचक रहे। पहले मुकाबले में भारत ने तीन रनों से मुकाबला अपने नाम किया तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को दो विकेटों से हराया।
वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने बेहद ही अच्छी शुरुआत की। कायल मायर्स ने 23 गेंदों में 39 रनों की छोटी और शानदार पारी खेली। वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में एक चौका और छह छक्के लगाकर 74 रन बनाए।
इसके साथ ही शाई होप ने अपने 100वें वनडे मैच में शतक शतक लगाया जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। शाई होप ने 115 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
भारत की पारी
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने थोड़ी धीमी शुरुआत की। महज 79 के स्कोर पर भारत ने अपने तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद श्रेयस इयर और संजू सैमसन दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भारतीय टीम हार की कगार पर थी परंतु इसके बाद अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को दो विकेट से जिताया।
अक्षर पटेल ने मात्र 35 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के लगाकर नाबाद 64* रनों की पारी खेली। इसी जीत के साथ भारत ने यह सीरीज अपने नाम की। भारत ने इसी जीत के साथ भारत ने लगातार 12वीं बार वेस्टइंडीज को ODI सीरीज में मात दी है और ये एक अब वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है, क्योंकि इतनी वनडे सीरीज एक देश के खिलाफ किसी भी टीम ने नहीं जीती है। इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है, जिसका रिकॉर्ड 11 सीरीज जीतने का है।