महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के 22 वे मैच में टीम इंडिया की भिड़त बांग्लादेश के साथ हुई जहाँ टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर एक बड़ी जीत दर्ज की है। 110 रनों के बड़े अंतर से टीम इंडिया के लिए यह जीत सेमीफाइनल के उम्मीदों को बरकरार रखा है।
मैच की बात करने तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 229 रन बनाए, इस लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम मात्र 119 रनों पर ही सिमट गई।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को हराने के बाद भी टीम इंडिया के लिए सेमीफइनल की राह कठिन! जानें क्या हैं ताजा समीकरण?
टीम इंडिया के तरफ से पारी की शुरुआत करने आई स्मृति मंधना (30) और शेफाली वर्मा (42) के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली लेकिन फिर एक साथ तीन विकेट गिरने से टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई। नाहिदा अख्तर ने स्मृति मंधाना को फरगाना के हाथों कैच कराया. अगले ओवर में फिर ऋतु मोनी ने लगातार गेंदों पर 2 विकेट झटक लिए।
आगे चलकर यास्तिका भाटिया ने पारी को संभाला और शान्दार 50 रनों की पारी खेली, अंत के ओवर्स में ऋचा घोष (26), पूजा वस्त्रकार (30) और स्नेह राणा (27) ने महत्वपूर्ण रन जोड़े और टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाया।
गेंदबाजी में स्नेह राणा ने शान्दार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 विकेट चटकाए, झूलन और पूजा के खाते में दो दो तथा राजेश्वरी और पूनम ने एक एक विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: पांच साल में पहली बार गोल्डन डक की शिकार हुईं मिताली राज, आंकड़े हैरान करने वाले