महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 से टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वुमेंस वर्ल्ड कप का 23वां मैच बारिश की खलल की वजह से रद्द कर दिया गया जिससे भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट दिया गया है, इसी के साथ साउथ अफ्रीका अब 9 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है वहीं वेस्टइंडीज 7 प्वॉइंटस के साथ भारत के ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मैच के रद्द होने से वेस्टइंडीज को बड़ा नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, महिला वर्ल्ड कप की रैंकिंग में टॉप 4 से बाहर हुई भारतीय टीम; देखें रैंकिंग
ऑस्ट्रेलिया पहले ही से टूर्नामेंट के सेमीफइनल में पहुंच चुकी है और अब साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है, वेस्टइंडीज अब अपने 8 अंक पूरा नहीं कर पाएगी, वहीं भारत और इंग्लैंड के पास 8 अंक अर्जित कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने का पूरा मौका है।
It's a Must win game for 🇮🇳India against 🇿🇦SA on 27th March in order to qualify for Semi-Finals now. #CWC22
— Female Cricket (@imfemalecricket) March 24, 2022
बताते चले कि भारत का लीग स्टेज में आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका से है। टीम इंडिया ने अभी तक खेले 6 मुकाबले में से तीन ही मैच जीते हैं। ऐसे में अगर भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत अर्जित करता है तो सीधा वह सेमीफाइनल की टिकट प्राप्त कर लेगा।
दूसरी तरफ अगर टीम इंडिया इस मैच में हारती है तो भारत का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। अगर आज साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज को हराती और इंग्लैंड को अपने अंतिम दो मुकाबलों में किसी एक भी हार मिलती तो भारत हार के बाद भी सेमीफाइनल में बेहतर रन रेट के चलते प्रवेश कर सकता था। मगर अब साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच धुलने के बाद टीम इंडिया को हर हाल में अपना आखिरी मैच जीतना होगा।