इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले शुभ्मन गिल ने टेनिस उड़ाया, 155 से निपटने का प्लान बनाया। इंग्लैंड से पहले टीम इंडिया का लखनऊ में जो दूसरा प्रैक्टिस सेशन था। इसमें अगर हम बल्लेबाज की बात करें तो ना रोहित शर्मा आये, ना राहुल द्रविड़ आये, ना विराट कोहली आये लेकिन शुभमन गिल प्रैक्टिस सेशन में देखने को मिले।
प्रैक्टिस सेशन में आते
आपको बताना चाहते कि शुभमन गिल हमेशा प्रैक्टिस सेशन में देखने को मिलते। लेकिन प्रैक्टिस सेशन से जो तस्वीर वायरल हो रही उसके बारे में सबसे पहले हम बात करना चाहते। अगर हम तस्वीरों में देखे तो शुभमन गिल ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे।
बताना चाहते की प्रैक्टिस सेशन में शुभ्मन गिल ने सबसे पहले नॉर्मल प्रैक्टिस की। इसके बाद में स्पिनर और तेज गेंदबाज के खिलाफ खेले और फिर उन्होंने बल्लेबाजी की। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल ने एक स्टाफ मेंबर को बुलाया, और स्टाफ मेंबर के हाथ में टेनिस का रैकेट था।
टेनिस बॉल से अभ्यास किया
इसके बाद शुभमन गिल ने टेनिस बॉल से अभ्यास करना शुरू कर दिया और कोशिश की ज्यादा से ज्यादा शॉट मार पाए। शुभमन गिल का जो प्रैक्टिसेशन था वह लगातार चर्चा में बना रहा। सबसे ज्यादा शुभमन गिल ने इसी प्रकार के शॉट मारने की प्रैक्टिस की। लगातार शुभमन गिल के पास टेनिस बॉल आ रही थी और लगातार शॉट मारते गए।
बताना चाहते की शुभमन गिल के जो शॉट है बेहतरीन शॉट में से एक। बताना चाहते कि शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान लगातार अपना पसंदीदा शॉट मारते हुए नजर आ रहे थे। बताना चाहते कि इंग्लैंड की टीम भले ही अच्छा न कर रही हो लेकिन उनके पास 155 से ज्यादा वाला गेंदबाज है। इंग्लैंड का गेंदबाज 155 की रफ्तार से बॉल फैकता। इतनी रफ्तार में बाल का सामना करना एक बहुत बड़ा चैलेंज होता।