भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 12 जुलाई यानी आज से होगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली का खेलना संदिग्ध है। रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे टी20 मुकाबले में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। ऐसे में उनकी जगह श्रेयस ईयर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
लंबे समय से टीम से बाहर हुए हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है और रविंद्र जडेजा भी टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे। स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल होंगे और तेज़ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया जा सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र छहल, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स, जॉनी बैरिस्टो और जो रूट की टीम में वापसी होगी और जॉस बटलर टीम को लीड करते हुए नज़र आयेंगे। ओपनिंग में जेसन रॉय के साथ जॉनी बैरिस्टो नज़र आ सकते है।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, क्रेग ओवर्टन/मैट पार्किंसन और रीस टॉपली