टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है, सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से महज तीन दिनों में ही जीत लिया। पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 222 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, यह मैच पिंक बॉल से खेला जायेगा यानि कि यह मैच एक डे नाईट टेस्ट मैच होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से खिलाड़ियों की पिंक बॉल से प्रैक्टिस करते हुए तस्वीरें शेयर की है। मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और हनुमा विहारी बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए नजर आए, तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने पिंक बॉल से गेंदबाजी की। अक्षर पटेल भी गेंदबाजी करते हुए दिखे।
Getting Pink Ball Ready 😀😎#TeamIndia | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/94O8DDzs9x
— BCCI (@BCCI) March 9, 2022
डे-नाइट टेस्ट में भारत का प्रदर्शन
- India vs Bangladesh – कोलकाता, 2019: भारत एक पारी और 46 रन से विजयी
- Australia vs India – एडिलेड, 2020: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता
- India vs England – अहमदाबाद, 2021: भारत ने 10 विकेट से टेस्ट मैच जीता
टीम में भी बदलाव
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम स्काड में भी बदलाव किया गया है, टीम में स्पिनर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। अक्षर को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के स्थान पर जोड़ा गया है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अक्षर पटेल
ये भी पढ़ें: IPL 2022: गुजरात टाइटन्स को मिल गया जेसन रॉय का रिप्लेसमेंट, इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल