बढ़ते कोरोना मामले के बीच टीम इंडिया के प्लेयर्स दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके है, टीम इंडिया के प्लेयर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है जिसमें इंडियन प्लेयर्स फेस शील्ड पहने नजर आ रहे है।
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच भारतीय टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग पहुंच गई, इस दौरान भारतीय खिलाड़ी फेस शील्ड में नजर आए। कप्तान विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी स्टाफ और खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते देखे गए।
खिलाड़ियों ने खतरे के बीच खुद को पूरी तरह से ढक रखा था। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- टचडाउन इन साउथ अफ्रीका
— BCCI (@BCCI) December 16, 2021
आपको बता दे कि टीम इंडिया का यह दौरा बेहद ही खास होने वाला है इस दौरे पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट व वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। भारत को 26 दिसंबर से पहला टेस्ट सेंचूरियन में खेलना है लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम तीन दिन तक क्वारैंटाइन रहेगी।
तीन दिन तक क्वारैंटाइन में रहने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स प्रैक्टिस कर सकेंगे। पहले इस सीरीज के मैच 17 दिसंबर से होने थे, लेकिन कोरोना के खतरे के बीच तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया।
भारतीय टेस्ट टीम
- बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), प्रियंक पंचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी
- विकेटकीपर: ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा
- स्पिनर: आर अश्विन, जयंत यादव
- तेज गेंदबाज: ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
- स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।
टेस्ट श्रृंखला का कार्यक्रम
- पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचूरियन)
- दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग)
- तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)