भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दो मैचों के टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच मुंबई में खेला जा रहा है, मुकाबले का दूसरा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। दूसरे दिन स्टंप्स के समय भारत ने दूसरी पारी में 69/0 का स्कोर बना लिया था और बढ़त 332 रनों की हो चुकी है।
पहली पारी में टीम इंडिया ने 325 रन बनाए थे जिसके जवाब में कीवी टीम महज 62 रानो पर ही ढेर हो गई, न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा। भारत की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा मोहमद सिराज ने तीन, अक्षर पटेल ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज पहली पारी में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। विल यंग 4 (9) के रूप में ब्लैक कैप्स का पहला विकेट गिरा और फिर तो मानो भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को वापसी का मौका ही नहीं दिया और 62 पर समेट दिया।
Mayank Agarwal and Cheteshwar Pujara take India to stumps at 69/0, with a lead of 332.#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/EdvFj8yST5 pic.twitter.com/25MFyQOEwL
— ICC (@ICC) December 4, 2021
भारत ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं दिया, टीम इंडिया फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरी. टीम इंडिया ने दिन की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में 21 ओवर खेले और कोई भी विकेट नहीं गंवाया। एक ही दिन में दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए उतरे मयंक अग्रवाल 38 रन बना चुके हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 4 बाउंड्री की मदद से 29 रन जुटा लिए हैं।
न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाज़ी में भले ही फिस्सड्डी साबित हुई हो लेकिन यह टेस्ट मैच एजाज पटेल के ऐतिहासिक गेंदबाजी को लेकर जरूर याद की जाएगी, पटेल ने 119 रन देकर 10 विकेट लेकिन एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया। वह भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
इसके अलावा ऑलओवर वह पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में ये कारनामा किया था। तो वहीं लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में एक टेस्ट में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।