न्यूजीलैंड में खेला जा रहा आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 हर दिन और भी अधिक रोमांचक होता जा रहा है लेकिन भारतीय टीम के लिहाज से टूर्नामेंट का रोमांच थोड़ा ढीला पड़ा हुआ है।
इंग्लैंड ने 19वें मुकाबले में न्यूजीलैंड पर मात्र 1 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को जानना चाहते है कि आखिर टीम इंडिया किस तरह से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है और वर्तमान में इस टूर्नामेंट का समीकरण किस तरह से बन रह है।
ग्रुप स्टेज में अब केवल नौ मैच ही बचे हैं लेकिन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के अलावा किसी और टीम ने अब तक सेमीफाइनल का टिकट नहीं कटाया है। पॉइंट्स टेबल के टॉप 4 में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर, वेस्टइंडीज तीसरे और भारत चौथे नंबर पर है।
भारत के पांच मैचों से अभी तक चार ही प्वाइंट्स है। टीम का नेट रन रेट एनआरआर 0.456 है। भारतीय टीम को आगे अब बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने बचे हुए मुकाबले खेलने हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब अपने दोनों ही बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका या वेस्टइंडीज आठ अंक से ज्यादा हासिल ना करें।
ये तभी मुमकिन है जब वेस्टइंडीज को अपने बचे हुए दो मुकाबलों में से एक में हार मिले, या फिर साउथ अफ्रीका अपने सभी मैच हारे। प्रमुख क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo के मुताबिक, अगर ये दोनों नतीजे भारत के पक्ष में जाते हैं तो फिर भारत और इंग्लैंड दोनों ही आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगे। लेकिन शर्त यह है कि इसके लिए इंग्लैंड को भी अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। इस स्थिति में वेस्टइंडीज और साउथ अफ़्रीका खराब नेट रनरेट की वजह से बाहर हो जाएंगे।
दूसरी तरफ अगर वेस्टइंडीज की टीम अपने दोनों मैच जीतती है और साउथ अफ्रीका को अगर ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल हो जाती है तो फिर तीन टीम आठ अंक या उससे ज़्यादा पर फिनिश करेंगी। ऐसी परिस्थिति में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे स्थान के लिए लड़ाई होगी। (अगर इंग्लैंड और भारत दोनों आठ अंक पर समाप्त करते हैं)। वेस्टइंडीज के 5 मैचों से छह अंक है और उसे पाकिस्तान और साउथ अफ़्रीका के खिलाफ अपने अगले मैच खेलने हैं।