पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर हुए केएल राहुल आगामी वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं। राहुल आईपीएल के बाद से भारतीय टीम से चोट के कारण बाहर है परंतु अब वह पूरी तरह फिट हैं और विंडीज में अपने बल्ले का जौहर दिखाने को तैयार हैं।
केएल राहुल को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि राहुल को फिटनेस के अधीन टीम में शामिल किया गया है। उनको टीम के साथ जुड़ने से पहले फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा। राहुल को शनिवार यानी 16 जुलाई को नेट्स में प्रैक्टिस करते देखा गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#KLRAHUL backs to nets.Started practicing Ahead of #IndvsWI series. pic.twitter.com/JRhT8A1Ngl
— KLRAHUL TRENDS™ (@KLRahulTrends_) July 16, 2022
आखरी बार राहुल आईपीएल में खेलते हुए नज़र आए थे। इस साल राहुल ने आईपीएल की डेब्यू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तानी की थी। उन्होंने इस साल भी शानदार प्रदर्शन किया और 15 मैचों में 51 से ज्यादा की औसत से कुल 616 रन बनाए थे।