वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल गए सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। राहुल पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर थे। राहुल और कुलदीप यादव दोनों का फिटनेस टेस्ट इसी महीने 26 तारीख को होना था। परंतु अब वह कोरोना संक्रमित पाए गए है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राहुल के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज 29 जुलाई को शुरू होनी है। ऐसे में उनका इस सीरीज के लिए फिट होना संभव नहीं लग रहा। सर्जरी के बाद राहुल ने नेट्स पर अभ्यास करते की वीडियो भी डाली थी। जिससे देख कर लग रहा था की अब वह बिलकुल ठीक हो चुके है परंतु अब कोरोना के चलते वह कुछ समय और क्रिकेट से दूर रहेंगे।
भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20 मैच: 29 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20 मैच: 1 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस
तीसरा टी20 मैच: 2 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस
चौथा टी20 मैच: 6 अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा
पांचवां टी20 मैच: 7 अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा
टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।