कीवी के साथ खेले जा रहे मौजूदा सीरीज के बाद टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा होना है, टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तमाम आशंकाओं और अटकलों को दरकिनार करते हुए शनिवार 4 दिंसबर को ऐलान किया कि भारतीय टीम इस दौरे के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होगी।
हालांकि बताया गया है कि जो श्रृंखला पहले 17 दिसंबर से शुरू होना था अब इस सीरीज के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं, पहले टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी थी, लेकिन अब इसे 9 दिन बाद यानी 26 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट’ (Boxing Day Test) के साथ तीन मैचों की सीरीज का आगाज होगा और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी. दोनों बोर्ड ने मिलकर फैसला किया है कि 4 मैचों की टी20 सीरीज को अगले साल नए कार्यक्रम के साथ खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की थी कि भारतीय टीम अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखते हुए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। शाह ने हालांकि, बताया था कि दौरे में तीनों फॉर्मेट की सीरीज नहीं खेली जाएगी, उन्होंने कहा था कि सिर्फ टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी, जबकि टी20 मुकाबले के लिए बाद में कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।
आपको बता दे कि बीते दिन शनिवार को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक कोलकाता में आयोजित हुई थी जिस दौरान टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर चर्चा की गई और ये फैसले लिए गए। भारतीय टीम को 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना था, लेकिन अब विराट कोहली एंड कंपनी को कुछ दिनों का आराम मिलेगा।