भारत बनाम श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में शनिवार (12 मार्च) से खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 222 रन और एक पारी से जीत कर 1-0 से बढ़त बना लिया था।
टेस्ट श्रृंखला के पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। अब इंडियन टीम को नज़र टेस्ट में भी क्लीन स्वीप करने की है। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया एक ऐसा रिकॉर्ड बना लेगी जो 90 साल से अब तक नही हुआ है।
ये भी पढ़ें: IPL से ही T20 वर्ल्ड कप की तैयारी! भारतीय प्लेयर्स को IPL में भी फॉलो करना होगा BCCI का खास प्लान
90 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय टीम की नजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 11वीं जीत पर है। टीम इंडिया को 23 जनवरी को भले ही वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीत चूकी है।
सबसे पहले इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों में हराया था। उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और एक टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चुकी है, अगर भारतीय टीम बेंगलुरु में हो रही इस टेस्ट को जीत लेती है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसकी 11वीं जीत होगी।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा के छक्के से टूटी फैन की नाक, अस्पताल में चल रहा इलाज
टीम इंडिया की नज़र
इसके अलावा टीम इंडिया की नज़र लगतार 2 सीरीज लगतार दो फॉर्मेट में जीत दर्ज करने पर होगी। टीम इंडिया अपने 90 साल के क्रिकेट इतिहास में कभी भी दो टीमों के खिलाफ लगातार दो या उससे अधिक फॉर्मेट की सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल नहीं हुई है।
टीम इंडिया ने इस से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दो सीरीज (वनडे और टी20) के सभी मुकाबलों को अपने नाम किया था। अब इंडिया की नज़र श्रीलंका को भी क्लीन स्वीप करने पर है। इसके अलावा टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ लगतार आठवीं जीत को अपने नाम करने उत्तर रही है।
घरेलू मैदान पर इंडिया के आकड़ें
अगर घरेलू मैदान पर जीत की बात करें तो इंडिया अपनी लगतार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतने उतरेगी। अपने घर में टीम इंडिया 2012-13 में पिछली बार इंग्लैंड से हार गई थी। उसके बाद एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है। श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड को देखें तो 2008 से भारत एक भी टेस्ट सीरीज उसके खिलाफ नहीं हारा। इस दौरान पांच टेस्ट सीरीज में भारत चार जीता और एक ड्रॉ पर छूटा था।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: बुमराह के ‘पंजा’ के आगे श्रीलंका धराशायी, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने