नमस्कार भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 का तीसरा मैच खेला था। मैच में टीम इंडिया ने 106 रन से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ में टीम इंडियन और साउथ अफ्रीका टीम ने सीरीज में एक-एक मैच अपने नाम किया।
गेंदबाजो और बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया
भारत टीम के लिए गेंदबाजो और बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।लेकिन आपको बताना चाहते कि साउथ अफ्रीका का यह फैसला गलत साबित हुआ था। इसके चलते हुए साउथ अफ्रीका टीम कुल 95 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब
बड़े टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब साबित हुई थी। आपको बताना चाहते हैं की टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर मैडन फेंक दिया था।उसके बाद में कप्तान एडेन मार्करम (25 रन) और डेविड मिलर (35 रन) ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका की लाज बचा कर रखी हुई थी। लेकिन आपको बताना चाहते कि यह खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। बताना चाहते की पूरी साउथ अफ्रीका टीम ने कुल मिलाकर 95 रन बनाए थे। कुलदीप यादव के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज नहीं टिक पाए थे।
मैच के दौरान कमाल की गेंदबाजी
उन्होंने मैच के दौरान कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने मैच में 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विनर खिलाड़ी साबित हुए थे।इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के खाते में एक-एक विकेट देखने को मिला था। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया की शुरुआत इतनी ज्यादा अच्छी नहीं रही थी। बताना चाहते की शुभमन गिल 8 रन बनाकर पावर प्ले में लौट गए थे।