भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मौजूद टी-20 श्रृंखला पर टीम इंडिया ने कब्ज़ा जमा लिया है, बीती रात रांची में खेले गए दूसरे मैच को भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला को अपने नाम किया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय किया जहां, भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 154 का लक्ष्य खड़ा कर सकी। जवाब में भारत ने लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
टीम इंडिया के तरफ से सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली, इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी 55 रन की धमाकेदार पारी देखने को मिली। पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी ऋषभ पंत ने भारत के लिए मैच फिनिश किया और इस बार उन्होंने छक्का लगाकर मैच खत्म किया।
रांची मे तो विकेटकीपर को हि मेच फिनिश करना चाइए।@RishabhPant17#RohitSharma #INDVsNZT20#ThankYouABD #TeamIndia#sports #CricketTwitterpic.twitter.com/IA332W7j8x
— Punit Patel 💙 (@punitpatel530) November 19, 2021
बता दे कि लगातार दो मैचों में शानदार जीत के साथ ही इस श्रृंखला में टीम इंडिया ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जायेगा।