भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 12 जुलाई यानी आज से होगा। यह मुकाबला ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड की खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। अब तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। सीरीज का पहला मुकाबला आज फिर दूसरा 14 जुलाई और तीसरा 17 जुलाई को खेला जाएगा।
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया वेस्ट इंडीज का दौरा करेगी। वहां भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। वनडे टीम के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। जबकि यह खिलाड़ी टी20 में उपलब्ध होंगे। क्योंकि इस साल टी20 फॉर्मेट में एशिया कप और टी20 विश्व कप खेला जाएगा। इसलिए बीसीसीआई टी20 क्रिकेट को काफी गंभीरता से ले रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ आखरी दो टी20 सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों को मौका मिला था उन्हीं को ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ शामिल किया जाएगा। ऐसे में संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना होगा। वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दो मुकाबले भारत अमेरिका में खेलेगा।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए संभावित टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, अवेश खान, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक