भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले में पहले टी20 में आराम दिए गए खिलाड़ियों की वापसी हुई। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ रेशेड्यूल टेस्ट के एक दिन बाद ही टी20 सीरीज का पहला मुकाबला था। जिसके चलते विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था।
टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद ईशान किशन की जगह ऋषभ पंत को ओपन करवाया गया। पहले ही ओवर में ऋषभ पंत थोड़ा नाराज़ दिखे। दरअसल, पहले ही ओवर में जब ऋषभ पंत को तीसरी गेंद खेलने को मिली तो वे एक रन के लिए दौड़े, लेकिन उनके रनिंग के बीच में गेंदबाज आ गए। इसके बाद पंत ने आसानी से रन तो पूरा कर लिया था परंतु वह गुस्से में नजर आए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से कहा, ‘अरे यार ये सामने आ गया था। टक्कर मार दूं क्या?’ इस पर रोहित ने कहा, ‘हां, मार दे।’
Rishabh Pant asking " takkar mardu kya" 😭😭❤️ https://t.co/4I4bIEx0ZJ
— time square 🇮🇳 (@time__square) July 9, 2022
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दे की रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ने पहली बार ओपनिंग की थी। दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए और पंत ने 26 रन की पारी खेली।