इंग्लैंड के खिलाफ रेशेड्यूल टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मैच से पहले भारत को दो झटके लगे थे। केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर होगी थे और रोहित शर्मा भी ठीक मैच से कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे जिसके कारण वह मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके। रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया था।
पहली पारी में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों की लीड अपने नाम की थी। परंतु दूसरी पारी में भारत ने खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत भारत इंग्लैंड के केवल 378 रनों का लक्ष्य ही दे सकी। हालांकि यह स्कोर भी काम नहीं था। परंतु इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस टारगेट को आसानी से चेस कर लिया।
इंग्लैंड की ओर से रूट और बैरिस्टो दोनों ने नाबाद शतकीय पारियां खेली और इंग्लैंड को सात विकेटों से मैच जितवाया। इस मैच से मिली हार के बाद पहली इनिंग्स में शतक लगाने वाले रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत दोनों ने ट्वीट किए।
रविंद्र जडेजा ने ट्वीट किया, ”एक ऐसा खेल जिसमें उतार-चढ़ाव रहा। अपनी टीम के लिए योगदान देना हमेशा एक अच्छा अहसास रहा, भले ही हम पिछड़ गए। एक कठिन लड़ाई वाली सीरीज, जहां प्रतियोगिता अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर थी।
A game which had its highs and lows. Always a great feeling to contribute for my team, even though we fell short. A hard fought series where the competition was at its best 💪🇮🇳 pic.twitter.com/goOnfqIpR0
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 5, 2022
इसके साथ ही ऋषभ पंत ने ट्वीट करते हुए लिखा की, “लक्ष्य थोड़ा आगे बढ़ गया है लेकिन फोकस अभी भी बरकरार है। हम मजबूत होकर वापसी करेंगे।”
Target has moved little farther but the focus is still intact. We will be back stronger. 🎯🏆👀🇮🇳 pic.twitter.com/6UFxWuCsIZ
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) July 5, 2022
इंग्लैंड के इतिहास में यह एक सर्वश्रेष्ठ रन चेस था। जॉनी बैरिस्टो ने दोनों पारियों में शतक जड़ा। दूसरी ओर रूट भी अच्छे फॉर्म में थे। ब्रैंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड टीम अब बेहद ही शानदार स्थिति में नज़र आ रही है।