इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टी20 मुकाबला 7 जुलाई को साउथम्पटन में खेला गया। भारत ने यह मुकाबला 50 रनों से अपने नाम किया। इस रोमांचक मैच में एक मज़ेदार बात सामने आई है। इस मैच में ऑनफील्ड अंपायर एलेक्स हार्फ और डेविड मिल्न्स थे। एलेक्स हार्फ इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके है।
दिनेश कार्तिक ने अपना डेब्यू वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 को लॉर्ड्स में खेला था। उस मैच में हार्फ अपना तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाले सालों बाद फिर मैदान पर इकठे हुए है। परंतु इस बार एलेक्स अंपायर के तौर पर मैदान पर थे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन दूर! कप्तान रोहित ने ली राहत की सांस
दिनेश कार्तिक ने 2019 के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। कार्तिक ने इस साल के आईपीएल सीजन में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। कार्तिक ने इस सीजन आईपीएल में आरसीबी की तरफ से कई बार मैच फिनिशिंग का रोल अदा किया है जिसकी बदौलत उन्हें टीम में शामिल किया गया।