भारत और लीस्टरशायर के बीच चार दिनों के अभ्यास मैच का पहला दिन समाप्त हो चुका है। मैदान में बारिश के चलते पहले दिन का खेल मात्र 60 ओवरों का ही हो पाया। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट खो कर 246 रन बनाए। खेल खत्म होने तक श्रीकर भरत नाबाद 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई। भारत के दोनों ओपनर्स रन बनाने में नाकामयाब रहे। रोहित शर्मा मात्र 25 रन पर ही आउट हो गए तो वहीं शुभमन गिल भी केवल 21 रन ही बना सके। दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद हनुमा विहार भी मात्र तीन और श्रेयस इयर खाता खोलने में भी असमर्थ रहे।
इसके बाद विराट कोहली आज अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे। परंतु वह भी बड़ा स्कोर बनाने में असमर्थ रहें। विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली और रोमान वाल्कर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। अंपायर के आउट देने के बाद विराट कोहली अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे।
ऋषभ पंत की बड़ी चिंताएं
आज के अभ्यास मैच में जहां सभी खिलाड़ी 35 रनों का आंकड़ा चुने में भी असमर्थ रहे वहां श्रीकर भरत नाबाद 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भरत की इस शानदार पारी की बदौलत अब ऋषभ पंत की प्लेइंग इलेवन की जगह खतरे में आ गई है।
ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म भी चल रहे है। अब देखना यह होगा कि भारतीय टीम ऋषभ पंत की जगह भरत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में खिलाएगी या फिर ऋषभ पंत के साथ ही मैदान पर उतरेगी।