आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में टीम ने जिन खिलाडियों को करोडो रुपयों में रेटाइन किया था उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। अभी तक कुल 31 मैच हो चुके हैं। आईपीएल लगभग आधा समाप्त हो चूका है। इन नामों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा। इसके अलावा भी रीटेन किए गए कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके प्रदर्शन ने टीमों का टेंशन बढ़ा रखा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज और विराट कोहली कुछ ख़ास नहीं दिखे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा और करोड़ों में रीटेन किए गए कायरान पोलार्ड अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्खिया भी फ्लॉप रहे हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोईन अली और कप्तान रवींद्र जडेजा भी अपना प्रदर्शन नहीं दे पाए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजी ने जो उम्मीद की थी, वो अब तक अधूरी ही रही है।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने पांच बार खिताब को अपने नाम किया है। लेकिन इस सीजन उनका बल्ला बिलकुल खामोश दिख रहा है। उन्हें टीम ने 16 करोड़ रुपये में रीटेन किया था। लेकिन इस सीजन में 6 मैच खेलने के बाद रोहित का औसत 19 का है, जो बीते 5 पांच सालों में सबसे कम है। उनका स्ट्राइक रेट भी महज 129 का ही है। अब तक उनकी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है और पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।
विराट कोहली
विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रॉयल चैलेंजर्स के फैंस को उम्मीद थी की विराट का बल्ला जरुर चलेगा पर अभी तक ऐसा नही हुआ है। कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में रीटेन किया था। लेकिन उन्होंने अब तक खेले 6 मैच में करीब 24 के औसत और 1256 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
रवींद्र जडेजा
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले जडेजा को पहले स्थान पर 16 करोड़ में रीटेन किया गया था। लीग के शुरू होने के दो दिन पहले धोनी ने कप्तानी जडेजा को सौप दी थी। कप्तानी मिलने के बाद जडेजा बतौर कप्तान और बतौर खिलाडी खुद को साबित करने में अबतक नाकाम रहे हैं। जडेजा ने इस सीजन में टीम को 6 में से सिर्फ 1 मैच जिताया है और पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है।
मोईन अली
पिछले सीजन के बेहतरीन परफ़ॉर्मर खिलाड़ी मोइन अली को चेन्नई ने इस बार भी मोईन को 8 करोड़ में रेटाइन किया था। 5 मैच में मोईन का बल्लेबाजी औसत 17 और स्ट्राइक रेट 124 का रहा है। वो गेंदबाजी में भी महंगे साबित हुए हैं और 8.50 के इकोनॉमी रेट से रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं।
मोहम्मद सिराज
आरसीबी ने इस सीजन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ में रीटेन किया था। इस सीजन ये भी अपना छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने 6 मैच में 5 विकेट लिए हैं। लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 10 से ज्यादा का है। वहीं, बॉलिंग औसत भी 50 के करीब का है।
अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल भी बाएं हाथ के स्पिनर को 9 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़े रखा है लेकिन, अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने इस सीजन में दिल्ली को एक भी मैच नहीं जिताया है। उन्होंने 5 मैच में 149 की औसत से 1 विकेट लिया है।