भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले इकलौते टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने एक बदलाव किया है। चोट के चलते जेम्स एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। परंतु अब उनकी टीम में वापसी हो गई है और वह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलेंगे।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इंग्लैंड की टीम बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रही ही। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट, बैरस्टो और स्टोक्स सभी खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे है। तो ऐसे में भारत के लिए मौजूदा इंग्लैंड टीम को इंग्लैंड में हराना एक बड़ी चुनौती होगी।
एक तरफ जहां इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम मुश्किलों से गुजर रही है। भारत के ओपनर केएल राहुल चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे। केएल राहुल के बाहर होने के बाद अब रोहित शर्मा भी कोरोना के चलते टीम से बाहर हो चुके है।
हालांकि रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई ऑफिशियल न्यूज नहीं आई है। परंतु उनका टीम में खेलना मुश्किल ही नज़र आ रहा है। अगर वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाते है तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।