आईपीएल 2022 का इंतजार क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्सुकता के साथ कर रहे हैं ,जहां क्रिकेट के महा मंच पर एक से एक दिग्गज प्लेयर्स अपना डंका बजाने के लिए उत्सुक नजर आ रहें हैं। वहीं आपको बता दें की आईपीएल 2022 के लिए पहले चरण में टीमों ने अपनी संरचना को मजबूती देने के लिए कुछ स्टार प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है। जिसमें की धोनी , रोहित समेत कई दिग्गज प्लेयर का नाम शामिल है जिसकी जानकारी आगे दी गई है। वहीँ राजस्थान ने संजू सेमसन को केवल रिटेन कर सबको चौंका दिया है ।
धोनी, रोहित, विराट समेत कई प्लेयर्स हुई रिटेन
ईएसपीएन क्रिक इन्फो के अनुसार आईपीएल 2022 के लिए कुल 18 प्लेयर्स की रिटेन लिस्ट जारी हुई है।जहां स्टार प्लेयर्स शामिल हैं।
1.चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार और दुनिया के पसंदीदा प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी, गैकवाड़, जडेजा, मोइन अली शामिल हैं।
2.कोलकाता से सुनील, रसेल ,वरुण एवं अय्यर को रिटेन किया गया है।
3.सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से केन विलियमसन को रिटेन किया गया है।
4.मुंबई इंडियंस की की ओर से कप्तान रोहित शर्मा एवं जसप्रीत बुमराह को टीम ने रिटेन किया है।
5.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और ताबड़तोड़ बल्लेबाज मैक्सवेल को रिटेन किया गया है।
6.दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो ऋषभ पंत ,पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, नोरजी को टीम ने रिटेन किया है।
7.राजस्थान रॉयल की ओर से संजू सैमसंग को टीम ने रिटेन किया है।
आईपीएल 2022 मैं होंगी 10 टीमें

गौरतलब है कि अगले वर्ष होने वाले आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें शिरकत करेंगे, जहां क्रिकेट का रोमांच और भी अधिक मजेदार एवं शानदार होने की पूरी संभावना है। जहां क्रिकेट प्रेमियों को दो अलग-अलग टीमों के मैचों का आनंद मिल पाएगा। जहां लखनऊ एवं अहमदाबाद को आईपीएल 2022 में जोड़ा गया है।
एक फ्रेंचाइजी कर सकते हैं चार खिलाड़ियों को रिटेन
मतलब है एक फ्रेंचाइजी कुल चार्ज पर को अपनी टीम में रिटेन कर सकते हैं, जिसमें दो ओवरसीज प्लेयर शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अगले साल आयोजित होने वाले आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं लखनऊ अहमदाबाद टीम 3 प्लेयर को बाकी टीम द्वारा रिटेन करने के बाद बचे पूल से खरीद सकते हैं।
फ्रेंचाइजी द्वारा प्लेयर रिटर्न करने पर इतने कटेंगे पैसे
नियम के अनुसार आईपीएल द्वारा घर 4 प्लेयर को रिटेन किया जाता है तो उनके बकेट से ₹420000000 काटे जाएंगे ।वही तीन प्लेयर्स को रिटर्न करने पर फ्रेंचाइजी के 33 करोड़ रुपए काटे जाएंगे। वहीं दूसरी ओर दोपहर अटेंड करने पर फ्रेंचाइजी के ₹240000000 कटेंगे वही एक प्लेयर को रिटर्न करने पर सेंड चाची के ₹140000000 उनके पर्स से काटे जाएंगे।