6 महीने बाद वापस लौटे ये बड़े खिलाड़ी, आज देखने को मिलेगा खतरनाक मैच

Published On:
Ban vs New, Bangladesh vs New Zealand, World Cup, 2023 World Cup

World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 का 11वा मैच आज यानी की 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम मे दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी की 1:30 किया जाएगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में खेलेंगे।

बुरी तरह चोटिल हो गए थे 

बताना चाहते हैं कि विलियमसन आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह मैदान से दूर है, विलियमसन की गैर मौजूदगी में टॉम लैथम ने दोनों मैच में टीम की कमान संभाली थी। इस जानकारी में हम आपको दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप मैच के नतीजे, पिच रिपोर्ट वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग 11 जानेंगे।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का इस वर्ल्ड कप में तीसरा खेल होने वाला है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड और दूसरे मैच में नीदरलैंड को हरा दिया था। वहीं बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हरा दिया था लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड के सामने हार गए थे।

पांच वनडे में से 4 में जीत मिली

न्यूजीलैंड: पिछले पांच वनडे में चार से जीत मिली। वहीं अगर बांग्लादेश की बात करें तो पांच में से एक जीत और तीन हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को पिछले पांच वनडे में से चार में जीत हासिल हुई। एक और मैच का नतीजा सामने नहीं आ पाया।

बांग्लादेश में पांच में से एक जीत और तीन में हार मिली। दोनों टीम के बीच में अब तक 41 वनडे खेले गए, जिसमें से 30 न्यूजीलैंड ने और 10 बांग्लादेश ने जीते थे। वही एक मैच का कोई नतीजा सामने नहीं आ पाया। ODI वर्ल्ड कप के बारे में बात करें तो अब तक दोनों के बीच 5 मैच खेले गए और सभी में कीवी टीम को जीत मिली।

वर्ल्ड कप में इस साल न्यूजीलैंड से डेवोन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके हाथों में 184 रन बने हैं, वही रचिन रवींद्र 174 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। बॉलर्स की बात करें तो मिचेल सैंटनर ने 7 और मैट हेनरी ने 6 विकेट लिए।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment