आईपीएल के 15वें सत्र की शुरुआत में ज्यादा दिनों का वक्त नहीं रह गया है, सभी टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे है। फ्रैंचाइज़ी भी अपने अपने स्तर से आईपीएल की तयारी जोड़ शोर से कर रही है। तो आइये जानते है कि आईपीएल 2022 के लिए वो कौन सी 5 टीमें है जिनके पास सबसे खतरनाक फिनिशर मौजुद है।
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant ने ली राहत की सांस, Delhi Capitals में हुई इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स
हमारे इस लिस्ट में जो सबसे पहला नाम आता है वह है कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल का, आईपीएल में रसेल का स्ट्राइक जबर्दरस्त रहा है। आकड़ों पर नजर डालें तो वे 179 की स्ट्राइक से रन बनाते हैं. वे 119 चौके और 143 छक्के की मदद से 1700 रन बना चुके हैं। रसेल के पास मैच को किसी भी क्षण पलट देने की भरपूर क्षमता है।
गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2022 में जो दो नई टीमें जोड़ी गई है गुजरात टाइटंस उनमे से एक है, टीम इंडिया के बेहतरीन आल राउंडर रहे हार्दिक पंड्या को इस टीम की कमान सौपी गई है। कप्तान और आल राउंडर होने के साथ साथ हार्दिक एक विस्फोटक मैच फिनिशर है। टीम इंडिया और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने कई बार अपने दम पर मैच को पलटा है।
हार्दिक पंड्या के आईपीएल आकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 154 की स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए है, आईपीएल में हार्दिक के नाम अब तक 97 चौके और 98 छक्के दर्ज है।
ये भी पढ़ें: MI और CSK के अलावा इस टीम के पास है सबसे बेस्ट कप्तान, एक कदम आगे चलता है उनका दिमाग
मुंबई इंडियंस
मैच फिनिशर का नाम आते है विंडीज के खिलाड़ियों का दबदबा बढ़ने लगता है, आंद्रे रसेल की तरह ही मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 150 का है. वे 212 चौके और 214 छक्के की मदद से 3268 रन बना चुके हैं. नाबाद 87 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है।
चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम दुनिया के टॉप फिनिशर्स में सुमार है लेकिन आईपीएल के इस सत्र में धोनी के अलावे सर रविंद्र जडेजा बाकि टीमों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते है। धोनी के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 136 की स्ट्राइक रेट से 4746 रन बनाए है जहाँ उन्होंने 325 चौके और 219 छक्के लगाए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अब आईपीएल में नहीं दिखेंगे. ऐसे में अब फिनिशर की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के कंधों पर होगी. वे आईपीएल में 152 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. 166 चौके और 112 छक्के जड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: इस वजह से सूरत में ट्रेनिंग कर रही धोनी ब्रिगेड! कोच फ्लेमिंग ने किया खुलासा