आईपीएल 2022 का 18 वां मैच सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अंपायर के एक फैसले से खासे नाराज नजर आए हैं। थर्ड अंपायर के फैसले के बाद जब विराट कोहली को आउट दिया गया तो वह भड़क गए।
टॉस जीतकर बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी चुना, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 152 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे बैंगलोर की टीम ने 18.3 ओवर में 7 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। लेकिन इस दौरान शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) अंपायर के द्वारा आउट करार देने पर भड़क गए थे।
विराट कोहली को आउट करार देने का मामला दूसरी पारी के 19वें ओवर का है, यह ओवर डेवाल्ड ब्रेविस डालने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को विकेट के आगे फंसाया। बड़ी अपील के साथ मुंबई के फील्डरों ने अंपायर से आउट की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट भी करार दिया।
कोहली जानते थे कि गेंद उनके बैट से पहले टकराई है जिस वजह से उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया। कोहली इस रिव्यू के लिए कॉन्फिडेंट दिख रहे थे। थर्ड अंपायर ने जब अल्ट्रा एज में चैक किया तो उन्होंने पाया कि गेंद बैट और पैड पर एक साथ लग रही है जिस वजह से उन्होंने अंपायर के फैसले के साथ जाने का मन बनाया। इसके बाद उन्होंने कोहली को LBW आउट करार दिया।
Virat Kohli angry on Umpire RCB vs MI https://t.co/K0oZ32Tqmk
— MohiCric (@MohitKu38157375) April 9, 2022
आउट होकर मैदान से बाहर जाते समय विराट कोहली बिल्कुल खुश नजर नहीं आए और उन्होंने बल्ला ग्राउन्ड में देकर मारा। इतना ही नहीं विराट के फैंस भी अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त कर रहे है।