टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन इस साल अक्टूबर में होगा। परंतु इससे पहले एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। जिसका पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा। यानी एशिया कप शुरू होने में बस डेढ़ महीना ही बचा है। एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में किया गया था। परंतु रिपोर्ट्स के अनुसार अब यह किसी अन्य देश में खेला जाएगा।
दरअसल श्रीलंका में इस समय बड़ा आर्थिक और राजनीतिक संकट है और ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल टूर्नामेंट को अन्य देश में आयोजित कराने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जाएगा। आर्थिक संकट के चलते राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे श्रीलंका से मेजबानी छिन सकती है, जबकि बांग्लादेश में एशिया कप का आयोजन होने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का लिए आज होगा टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
श्रीलंका में पिछले सप्ताह प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्ज़ा जमा लिया था। प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी गई थी और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया था। तो ऐसे में यहां के हालात बिगड़ने के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में हो सकता है।