आईपीएल 2022 का ये सीजन कुछ टीमों के लिए बेहतरीन तो कुछ के लिए बहुत ही ख़राब रहा है। आज लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाना है। आज का मुकाबला भी रोमांच से भरा रहने वाला है क्यूंकि एक तरफ मुंबई को अपनी पहली जीत की तलाश है तो दूसरी टीम सात में से चार मुकाबले जीत के आ रही है। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स मुंबई को मात देने के लिए इन 11 खिलाड़ियों को आजमा सकती है।
ओपनर्स – केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए आज भी ओपनिंग करते हुए केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक नजर आ सकते हैं। इस जोड़ी ने मौजूदा टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है और टीम को आज भी इनसे बेहतर शुरूआत की उम्मीद रहेगी।
मिडिल ऑर्डर – कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या और आयुष बदोनी
आज लखनऊ की टीम मनीष पांडे को बाहर बैठा सकती है। उनको टीम ने बहुत से मौके दिए जिसमे वो खुद को साबित करने में नाकाम रहे है। आज टीम कृष्णप्पा गौतम को मौका दे सकती है। दीपक हूडा और क्रुणाल पांड्या से टीम को उम्मीद रहेगी कि स्थिति के हिसाब से अपने गियर बदलकर बल्लेबाजी करें। आयुष बदोनी युवा हैं और हर हाल में टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
ऑलराउंडर्स – मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर
लखनऊ सुपरजायंट्स के ऑलराउंडर्स ने अच्छा प्रदर्शन करके दिया है। मार्कस स्टोइनिस ने कई मौकों पर बल्ले से प्रभावित किया। जेसन होल्डर ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। इन दोनों से टीम को उम्मीद रहेगी कि वो जरूरत पड़ने पर लंबे शॉट्स खेलकर टीम को जीत के करीब ले कर जाएं।
गेंदबाज – दुष्मंथ चमीरा, आवेश खान और रवि बिश्नोई
लखनऊ सुपरजायंट्स आज अपने गेंदबाजी के भार को दुष्मंथ चमीरा के कंधों पर देती हुई नजर आ सकती है। आवेश खान भी नई गेंद से घातक साबित होते आए हैं। हां रवि बिश्नोई पिछले कुछ मैचों से विकेट के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथ चमीरा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।