आईपीएल के शुरू होने में अब लगभग एक हफ्ते का वक्त रह गया है, सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही है। हेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आगामी सीजन में खिताब बचाने के लिए उतरेगी। धोनी की सेना भी इस वक्त अपने ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहा रही है।
आईपीएल के इस सत्र के लीग मुकाबले मुंबई (55 मैच) और पुणे (15 मैच) में खेले जायेंगे, ज्यादातर टीमें मुंबई पहुंच चुकी हैं और अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हालांकि, चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपना ट्रेनिंग कैंप सूरत में लगाया है, जो मुंबई से (सड़क के रास्ते) लगभग 278 किमी दूर है।
ऐसे में सभी को हैरानी हो रही है कि आखिर धोनी की टीम ने अपना ट्रेनिंग कैंप मुंबई के बजाए सूरत में क्यों लगाया है, अब इस सवाल को लेकर सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी ब्रिगेड के सूरत में ट्रेनिंग करने की वजह का खुलासा किया है।
उनका कहना है कि यहां ट्रेनिंग सुविधाएं उनके लिए शानदार हैं और चूंकि सभी टीमों ने मुंबई में प्रशिक्षण का विकल्प चुना है तो ऐसे में येलो आर्मी ने गुजरात की टेक्सटाइल सिटी आने का फैसला किया।
फ्लेमिंग ने सीएसके पॉडकास्ट में कहा, ‘मुंबई में स्पष्ट रूप से चुनौती यह है कि वहां सभी टीमें ट्रेनिंग कर रही हैं। इसलिए, हमने सूरत आने की जरूरत महसूस की, क्योंकि लाल मिट्टी और जलवायु के मामले में यहां कंडीशन समान हैं। यह बहुत दूर नहीं है और मुंबई जैसा ही है। ओपन विकेट और लंबे नेट सेशन बहुत मूल्यवान रहे हैं।’
फ्लेमिंग ने सीएसके की तैयारियों को लेकर कहा, ‘यह अच्छा है कि पिछले एक सप्ताह से बेहतरीन तरह से ट्रेंगिंग हो रही है। आखिरकार टीम के साथ जुड़ना शानदार है और अच्छी सुविधाओं का इस्तेमाल करना भी।’
बताते चले कि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स 26 मार्च को पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, दोनों टीमों की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टक्कर होगी।