12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में हुई इस टीम की वापसी, पहले चार बार धूल चटा चुकी है

Updated On:
One Day World Cup, Netherlands Team, Netherlands Team Back, ICC World Cup

One Day World Cup: आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जायेगा। 45 दिनों तक चलने वाले वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है।

इसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट एक टीम के लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है। यह टीम 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएगी।

 दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर रही

 पिछले लगातार दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर रखने के बाद एक बार फिर से टीम वापस आ रही हैं। नीदरलैंड की टीम 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए  नजर आने वाली है।

 पिछले लगातार दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर रखने के बाद नीदरलैंड की टीम ने 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप से क्रिकेट के मेगा टूर्नामेंट की वापसी की है।

 चार बार वनडे वर्ल्ड कप खेल चुकी है

इससे पहले नीदरलैंड की टीम चार बार वनडे वर्ल्ड कप 1996 2003  2007 और 2011 में खेल चुकी है। नीदरलैंड ने 2023 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में उपविजेता रहते हुए इस साल के वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।

नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में दो बार के चैंपियन  वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड, अमेरिका ओमान और नेपाल को मात देते हुए वर्ल्ड कप में जगह बनाई है।

 स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमों को हराया है

नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में अभी तक स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमों को हराया है। हालांकि नीदरलैंड का साल का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड उनके क्रिकेट इतिहास के कुल रिकॉर्ड की तुलना में काफी ज्यादा शानदार रहा है।

 ऐसे में वह इस बार काफी सारी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड टीम में स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बैस डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन जैसे जाने-माने नाम देखने को मिल सकते हैं।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment