ये टीम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम से विश्व कप की शुरुआत करेगी, सामने खड़ी होगी ऑस्ट्रेलिया टीम

Published On:
india vs australia 2023 schedule, india vs australia 2023, ind vs aus t20, ind vs aus t20 kab hai

World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम मे अपने वनडे विश्वकप अभियान की शुरुआत करेंगी। उसके सामने पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। भारत की बल्लेबाजी जहाँ विश्व स्तरीय है तो ऑस्ट्रेलिया का तेज आक्रमण भी किसी से कम नहीं।

उनके लिए बड़ी चुनौती 

चेन्नई की भीषण गर्मी उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। दोपहर 2:00 बजे मैच शुरू होगा, इसके अलावा टॉस आधे घंटे पहले 1:30 बजे किया जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप शुरू होने से पहले तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई।

इसे टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए शुरुआती दो मैच में कुछ बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव समेत अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई।

इंडिया को सावधानी से खेलना होगा  

साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भी आपने दूसरे दमखम के साथ खेली। उस तीसरे वनडे को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता। ऐसे में विश्व कप मैच में टीम इंडिया को सावधानी से खेलना होगा। हर दिग्गज क्रिकेटर को मानना है कि विश्व कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी ज्यादा जरूरी है।

कंगारुओं को कभी भी कम नहीं आका जा सकता। भारत के पास ऐसा कप्तान है जो 19 नवंबर को कप थाम कर भारतीय क्रिकेट के इतिहास का नया अध्याय लिखना चाहेगा। 35 साल के विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए तीन वनडे शतक और बनाने हैं।

एक से ज्यादा विश्व कप खेल चुके 

भारतीय टीम में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो एक या इससे ज्यादा विश्व कप खेल चुके। वही 6 खिलाड़ियों के लिए यह पहला विश्व कप है। वंडे मे दोनों टीम 149 बार आमने सामने आ चुकी। इसमें से भारत को 56 मैच मे जीत मिली।

 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 83 मुकाबले जीते। 10 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत में दोनों टीम 70 बार आमने सामने आ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया को 32 और ऑस्ट्रेलिया को 33 मैच से जीत मिली है, 5 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment