आईसीसी टी20 विश्व कप में आज भारत अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलेगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है। जो भी टीम आज का मुकाबला हारेगी वह विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जायेगी। भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
सलामी बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
अपने पिछले मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते अब भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आने वाले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है।
फॉर्म से जूझ रहे फिनिशर दिनेश कार्तिक
पिछले तीनों ही मुकाबलों में दोनों बल्लेबाजों का खामोश रहा और साथ ही फिनिशर दिनेश कार्तिक भी इस विश्व कप में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। आज के मुकाबले के लिए राहुल को टीम में एक बार फिर से शामिल किया जा सकता है परंतु कार्तिक चोट के चलते पिछले मुकाबले में बीच मैच में ही मैदान छोड़ कर चले गए थे।
ऋषभ पंत को मिलेगा मौका
कार्तिक की जगह आज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अभी तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षर पटेल की जगह पिछले मुकाबले में दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया था परंतु वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
चहल को किया जा सकता है टीम में शामिल
टीम मैनेजमेंट आज के मुकाबले के लिए हुड्डा को एक और मौका देना चाहेगी। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी सभी ने अच्छी गेंदबाजी की है। बात करे अश्विन की तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने थोड़ी खराब गेंदबाजी की जिसके चलते उन्हें आज टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिल सकती है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.