इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 शुरू होने से पहले कुलदीप यादव के इंटरनेशनल करियर पर सवाल खड़े हुए थे, लेकिन इस सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी की है और एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। इतना ही नहीं पर्पल कैप की दौड़ के लिए उनमें और युजवेंद्र चहल के बीच अब कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
आईपीएल 2010 का 41वां मुकाबला दिल्ली और कोलकाता के बीच वानखेडे स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से कोलकाता को हराकर अंक तालिका में छठे पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल किया है। कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146/9 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 6 गेंद बाकि रहते हुए मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया ।
ये भी पढ़ें: दोस्ती हो तो ‘कुलचा’ जैसी ! कुलदीप यादव ने चहल को लेकर जो कहा शायद ही कोई और खिलाड़ी कह सके
ऑरेंज कैप की लिस्ट
दिल्ली और कोलकाता के बीच हुए मैच के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर की टॉप -5 में एंट्री हुई है, दिल्ली के लिए शुरूआती मैचों को मिस करने वाले वार्नर तेजी से रन बनाते हुए भरपाई कर रहे है। 41 वे मैच के बाद ऑरेंज कैप के दावेदार टॉप-10 बल्लेबाज ये हैं-
पर्पल कैप की लिस्ट
41 मुकाबले के बाद पर्पल कैप की टॉप टेन की सूची में उमरान मलिक को पछाड़ कुलदीप दूसरे पायदान पर आ चुके हैं। वहीं यजुवेंद्र चहल 18 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं ।तीसरे पायदान पर अब उमरान 15 विकेट के साथ हैं। चौथे पायदान पर नटराजन 15 विकेट के साथ हैं ।पांचवें स्थान पर ब्रावो 14 विकेट के साथ मौजूद है। वहीं छठे स्थान पर उमेश यादव 14 विकेट के साथ आ चुके हैं।
पॉइंट्स टेबल
दिल्ली कोलकाता के बीच हुए मुकाबले के बाद ताजा अंकतालिका में गुजरात टाइटंस की टीम 8 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। दूसरे स्थान राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 6 जीत के साथ है। इस सूची में तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जिन्होंने 8 में से 5 मैच जीते हैं। लखनऊ और बैंगलोर 10 अंकों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
आईपीएल इतिहास की तीन सबसे सफल टीमें रैंकिंग में सबसे निचे है, मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में 10 वें स्थान पर है, चेन्नई सुपरकिंग्स 9 वें स्थान पर तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 8 वें पायदान पर है। जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच गई है।