टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी सालों से कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है, दोनों ही टीमें केवल ICC के टूर्नामेंट में ही भिड़ती है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार प्रयास में ही कि टीम इंडिया के साथ सीरीज खेला जाए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के साथ हर साल चार देशों के टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर काम कर रहे है। हालाँकि बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने रमीज के हर साल चार देशों के टूर्नामेंट के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें: पूजा वस्त्राकर के परफेक्ट थ्रो को देख आपको रैना की याद आएगी, रन आउट का वीडियो वायरल
इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज के आयोजन पर विचार करने को तैयार है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए निक हॉकले (Nick Hockley) रावलपिंडी आए थे जहाँ उन्होंने इस बारे में बात कि।
हॉकले ने पत्रकारों से कहा, ‘आप अगर मुझसे पूछते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया निश्चित रूप से इस प्रस्ताव पर विचार करने और पाकिस्तान, भारत, आस्ट्रेलिया के बीच ट्राई सीरीज की मेजबानी करने पर विचार करने को तैयार है। इस तरह के आयोजन पहले भी कराए जा चुके है’ लेकिन बीसीसीआई इसके लिए तैयार होगा, यह देखने वाली बात होगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर (Pakistan Vs Australia) आई है. उसे यहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 का मुकाबला खेलना है. सीरीज का पहला टेस्ट्र ड्रॉ रहा था, वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच (India vs Pakistan) लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है।
ये भी पढ़ें: CSK का यह धाकड़ बल्लेबाज अलग अंदाज में कर रहा है अभ्यास, सामने आया अनोखा Video