श्रीलंका के हंबनटोटा में सूर्यवीरा क्रिकेट स्टेडियम में काम करने वाले दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। ये दोनों कर्मचारी रात में नौ बजे अपना काम करके साइकिल से घर लौट रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि हाथी ने इन दोनों कर्मचारियों पर हमला किया था।
श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने भी इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि इस हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं सामने आई है। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक हाथी ने ही दोनों कर्मचारियों पर हमला किया होगा। दोनों के शव कई सौ मीटर दूर पाए गए थे।
जिन दो कर्मचारियों की मौत हुई है वो दोनों व्यक्ति लंका प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के इस महीने होने वाले मैच के मैदान पर काम कर रहे थे. श्रीलंका प्रीमियर लीग के मैच हंबनटोटा में शुरु होने से लगभग एक सप्ताह पहले स्टेडियम के पास यह घटना हुई है। इस लीग का इलिमिनेटर, क्वालीफायर और फाइनल मैच हंबनटोटा के मैदान पर खेले जाते हैं, इलिमिनेटर और पहला क्वालीफायर मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
आपको बता दे कि श्रीलंका में बड़े पैमाने पर हाथियों के हमले की खबरें आती रहती हैं। दरअसल श्रीलंका में विकास कार्य के लिए जंगलों को काटकर वहां हाइवे, एयरपोर्ट और स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। इस वजह से हाथियों से उनका आवास छिन चुका है।