आईपीएल का आगाज हो चूका है लेकिन अभी भी टीमों के कुछ प्रमुख खिलाड़ी फ्रैंचाइज़ी के साथ नहीं जुड़ सके है, इस लिस्ट में जो सबसे बड़ा नाम है वह है चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर।
दीपक चाहर अपनी चोट की वजह से पिछले काफी दिनों से NCA में ट्रेंनिग कर रहे है, ऐसे अब उनके फिटनेस को लेकर फिलहाल एक बड़ा अपडेट आया है। बीते दिनों दीपक चाहर का एक वीडियो सामने आया था जिसे वह नेट में प्रैक्टिस करते दिख रहे थे।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल दीपक चाहर पूरी तरह से फिट नहीं है और उन्हें और भी वक्त लग सकता है, बताया जा रहा है कि दीपक चाहर चेन्नई सुपरकिंग्स के अगले दो तीन और मैच नहीं खेल पाएंगे जो की CSK के लिए एक परेशानी की खबर है।
बता दे कि चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच खेला गया था जिसमें CSK की हार हुई थी। हालाँकि अभी यह लीग बिलकुल शुरूआती दौर में है आगे निश्चित रूप से काफी उलट फेर हमें देखने को मिलने वाला है।