क्रिकेट के सबसे सफल व लोकप्रिय लीग में से एक आईपीएल को लेकर सभी तरफ चर्चाएं बढ़ गई है, आईपीएल के अगले सीजन से पहले एक मेगा ऑक्शन होना है जिसके ऊपर सबकी नजरे टिकी हुई है। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको मेगा ऑक्शन की तारीख पर सबसे बड़ा अपडेट देने जा रहे हैं।
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कुल 10 टीमें भाग ले रही है, दो नई टीमों को तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति दी गई है और इसके लिए समय-सीमा भी दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि आइपीएल 2022 के लिए जो नीलामी की जाएगी वो फरवरी के पहले सप्ताह में होगी।
इनसाइड स्पोर्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि, ‘जनवरी के तीसरे सप्ताह से पहले मेगा ऑक्शन संभव नहीं है। कारण ये है कि अभी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. जब तक उनका फैसला नहीं होता तब तक ऑक्शन की तारीखों को आखिरी रूप नहीं दिया जा सकता. इसके अलावा लखनऊ और अहमदाबाद को तीन खिलाड़ी चुनने की उचित विंडो भी देनी होगी.’
बताते चले कि जो दो नई टीम अगले सीजन में नजर आने वाली हैं उसमें अहमदाबाद के अलावा लखनऊ भी शामिल है। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को बिल्ड करना शुरू कर दिया है और इस टीम ने एंडी फ्लावर को अपने हेड कोच नियुक्त भी कर दिया है तो वहीं गौतम गंभीर को टीम के मेंटर के तौर पर नियुक्त किया है।