आईपीएल (IPL) के पंद्रहवें सीजन का आगाज हो चुका है, आज सोमवार को आईपीएल में दोनों नई टीमों की टक्कर होगी। दो नई टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपना डेब्यू करेगी, ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम के उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है।
राशिद खान को मिली नई जिम्मेदारी
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम के उप-कप्तान चुना है। वो हार्दिक पांड्या के सेनापति की भूमिका निभाएंगे। राशिद खान को गुजरात टाइटन्स ने नीलामी से पहले 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च करके रिटेन करने का फैसला किया था।
ऐसे में उन्हें टीम का उपकप्तान बनाए जाने पर किसी को आश्चर्य नहीं है। उनके पास टीम की उपकप्तान और आपात स्थिति में कप्तानी करने की काबीलियत है। वो अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम की भी कमान संभाल चुके हैं।
In yet another #SeasonOfFirsts, Rashid bhai becomes our Vice Captain! 💙#TitansFAM #AavaDe #TATAIPL pic.twitter.com/7QxFLtuah8
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 27, 2022
टीम ने नहीं किया था रिटेन
रशीद खान को उनकी पुरानी टीम हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया था जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया, 24 वर्षीय राशिद खान का यह आईपीएल में छठा सीजन होगा। इससे पहले वो साल 2017 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य रहे थे।
आकड़े कमाल के
आईपीएल में रशीद खान का प्रदर्शन कमाल का रहा है, आकड़ों पर नजर डालें तो राशिद खान ने अब तक कुल 76 आईपीएल मैच खेले है जहाँ उन्होंने 20.56 के औसत, 6.33 की इकोनॉमी और 19.48 के स्ट्राइकरेट के साथ कुल 93 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट रहा है।
गेंद के साथ साथ बल्ले से भी रशीद अब धमाल मचाने को तैयार है, ल्लेबाजी में भी राशिद ने 9.25 की औसत से 222 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 34* रन रहा है।