डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ के तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। दर्शन ने आखरी ओवर की दूसरी गेंद पर अनिरुद्ध जोशी, तीसरी गेंद पर शरथ बीआर, चौथी गेंद पर जगदीश सुचित और पांचवी गेंद पर अभिनव मनोहर को आउट किया
दर्शन के इस कमाल के प्रदर्शन के बावजूद विदर्भ को हार का सामना करना पड़ा, उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
https://twitter.com/i/status/1462015458907881475
बता दें दर्शन नालकंडे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल 2021 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया था, नालकंडे सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं करते बल्कि वो गजब की बल्लेबाजी भी करते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने भी दर्शन नालकंडे को आईपीएल 2021 में डेब्यू का मौका नहीं दिया लेकिन अब इस गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है।
आईपीएल 2021 के लिए दर्शन नालकंडे को पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा था। उनके इस प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सबकी निगाहें इस होनहार पर जरूर होगी।