रणजी ट्रॉफी का फाइनल मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। जिसकी बदौलत मध्य प्रदेश पहली पारी में 536 रन बनाने में कामयाब रहा और इसी के साथ मध्य प्रदेश ने 155 रनों की लीड भी अपने नाम की।
मैच में आज फैंस को एक सरप्राइज़ देखने को मिला। क्रीज पर रजत पाटीदार और सारंश जैन बल्लेबाजी कर रहे थे की तभी भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर स्टेडियम में मैदान के किनारे टहलते हुए नजर आए। उनको देखते ही फैंस स्टेडियम में ‘CSK, CSK’ के नारे लगाने लगे। जिसकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1540584579500613632?t=6QKG2H9tEdbj5b1RfP0pAA&s=19
दीपक चाहर ने अभी हाल ही में जया भारद्वाज के साथ शादी की है। चोट के कारण चाहर को आईपीएल के सीजन से भी बाहर रहना पड़ा था। इसके साथ ही हाल ही में हुई अफ्रीका के साथ सीरीज में भी वह टीम से बाहर रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक चाहर को अभी फिट होने में पांच से सात हफ्तों का समय लग सकता है।