भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने अपना 76वा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया है। यह कोहली का 500वा अंतरराष्ट्रीय शतक था। कोहली ने शानदार 121 रनों की पारी खेलकर इस मुकाबले को यादगार बना दिया है।
आपको बता दे की विदेशी सरजमीं पर कोहली को शतक लगाए हुए लगभग पांच साल का समय हो गया था परंतु आज उन्होंने शतक लगाकर इस लंबे इंतजार को भी खत्म कर दिया है।
कोहली ने बनाए 121 रन
विराट कोहली इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे परंतु आखिर में वह रन आउट हो गए और उन्हें 121 रन पर पवेलियन जाना पड़ा। कोहली ने 206 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 121 रन बनाए है। सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी।
यह भी पढ़े: AUS vs ENG: इंग्लैंड की पहली पारी हुई 592 रनों पर ढेर, जॉनी बैरिस्टो नाबाद 99* रनों पर लौटे पवेलियन
भारतीय टीम ने बनाए 350 रन
ख़बर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 350 रन बना लिए है। कप्तान रोहित शर्मा ने 80 और जयसवाल ने 52 रनों की पारी खेली है। इसके साथ ही ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा भी अर्धशतक बना कर क्रीज़ पर बने हुए है।
सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे
“What if I fall?
Oh but my darling, what if you fly” ❤️#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/g7cRQ6Qhwm— Yashvi. (@BreatheKohli) July 21, 2023
दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम एक शून्य से आगे चल रही है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी व 141 रनों से हराया था। अब दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम शानदार स्थिति में नज़र आ रही है।