इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने अपनी चौथी पारी को शुरुआत करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। एलेक्स लीस और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। परंतु इसके बाद इंग्लैंड के जल्दी ही तीन विकेट गिर गए।
टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 107-1 था। दूसरे सत्र के शुरू होते ही बुमराह ने ओली पोप को शून्य पर चलता किया। इसके बाद रविंद्र जडेजा पारी का 25वा ओवर फेंकने आए। ओवर की पहली गेंद पर लीस ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग दिशा में खेला। लीस के शॉट खेलते ही दूसरे छोर पर खरे रूट रन लेने के लिए निकल पड़े।
#TeamIndia make the most of the chaos and Alex Lees is run-out for 5️⃣6️⃣ 🤩
Two wickets soon after Tea for the visitors 👊🏼
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) – (https://t.co/tsfQJW6cGi)#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/PpzSdFPsMv
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 4, 2022
हालांकि लीस रन लेने की स्थिति में नजर नहीं आए परंतु रूट तब तक आधी क्रीज तक पहुंच चुके थे उनको देखकर लीस को भी भागना पड़ा। लीस के शॉट खेलते ही गेंद मोहम्मद शमी के हाथों में गई। मोहम्मद शमी ने गेंद सीधे रवींद्र जडेजा की तरफ फेंकी। जडेजा ने भी लीस को रन आउट करन में देर नहीं लगाई।