भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह क्रिकेट में जहां चौके और छक्के की बौछार करते थे वह अब दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ गोल्फ खेलते हुए नज़र आयेंगे। युवराज सिंह को आइकन सीरीज (Icon Series) के लिए 24 सेलिब्रिटीज के साथ शामिल किया गया है। इसके साथ ही युवराज सिंह ने कहा की वह इस सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित है।
इस इवेंट के बारे में युवराज सिंह ने कहा कि, ‘में आइकन सीरीज में शेष विश्व टीम भारत की ओर से प्रतिनिधित्व को लेकर बेहद उत्साहित हूं, हमारी टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी शामिल है। ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग और एबी डी विलियर्स के खिलाफ क्रिकेट मैच में खेलने के बाद अब इस सीरीज में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं ।’
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेड हॉग क्यों चाहते है धोनी को कॉल करे ऋषभ पंत? केएल राहुल से भी बात करने की दी सलाह
युवराज सिंह की टीम में एबी डी विलियर्स, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग है शामिल
इस सीरीज के लिए युवराज सिंह को शेष वर्ल्ड की टीम में रखा गया है। इस टीम की अगुवाई एर्नी एल्स करेंगे। युवराज सिंह के इलावा इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा भी शामिल है। इसी के साथ ही यूवी की टीम में महिला टेनिस स्टार एश्लेघ बार्टी और मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डियोला भी शामिल हैं।
Can’t wait to play in the @IconsSeries at @LibNatGolf! All the Indians in New York and New Jersey, come and show us your support!
🎟️ The first 20 people to use the code “Yuvraj” will unlock a free ticket! Booking fees apply. Tickets available at https://t.co/WItVIfbwVc pic.twitter.com/LerPj2ikZK
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 21, 2022
यह सीरीज 30 जून और 1 जुलाई को आयोजित की जाएगी। शेष वर्ल्ड टीम का मुकाबला अमेरिका की टीम से होगा। इस टीम में अमेरिका के सबसे सफल तैराक माइकल फेल्प्स भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा के सामने विराट ने संभाला मोर्चा, द्रविड़ के कहने पर खिलाड़ियों को समझाया