आईपीएल सीजन 2022 का 34 वां मैच दिल्ली और राजस्थान के बीच वानखेड़े मुंबई में खेला गया जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा दिया। दिल्ली के कप्तान पंत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ़ 2 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछ करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ ने 37 रनों की पारी खेल कर थोड़ा खेल आगे बढ़ाया तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज़्यादा 44 रनों की पारी खेली वो भी सिर्फ़ 24 गेंदों में. इसके अलावा युवा ऑलराउंडर ललित यादव ने भी 37 रनों की पारी खेली. लेकिन ये पारियाँ दिल्ली के काम न आ सकी और टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी और रन से मैच हार गई।
ये भी पढ़ें: DC vs RR: अंतिम ओवर के “नो बॉल विवाद” पर बोले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, जानिए क्या कहा
दिल्ली की पारी के अंतिम ओवर में उस वक्त एक बड़ा ड्रामा खड़ा हो गया जब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी। बल्लेबाजी कर रहे रोवमेन पॉवेल ने अपने हमवतन खिलाड़ी ओबेड मैककॉय के 20वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए।
लेकिन, तीसरी गेंद पर हुआ जिसके बाद सब यह सब देख कर मैदान में चकित हो गए. रोवमेन पॉवेल ने ओबेड मैककॉय के ओवर की तीसरी गेंद पर जब छक्का जड़ा तब बवाल मच गया। तीसरी गेंद को देखने पर लगा कि गेंद बल्लेबाज के कमर के ऊपर नो बॉल है। लेकिन, अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया। और यही से विवाद गहरा गया ।
https://twitter.com/prabhas_mania17/status/1517568146420293632
मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मामले को लेकर चर्चा भी किया जहा उन्होंने बताया कि यह ‘नो बाल थी’ जिसे अंपायर ने नहीं दिया हालाँकि दूसरी तरफ विजेता टीम के कप्तान संजू सेमसन इस मामले को लेकर कहा कि गेंद फुल टॉस थी और अंपायर अपने निर्णय पर अडिग रहे।