पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गाले में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने तीन विकेट खो कर 222 रन बना लिए है और पांचवें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए अब 120 रन और बनाने होंगे। तो वहीं दूसरे ओर मेजबान श्रीलंका को मैच जीतने के लिए सात विकेट चटकाने होंगे।
मैच के चौथे दिन पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में नजर आई, लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले कप्तान बाबर आजम के विकेट ने मेहमान टीम की टेंशन जरूर बढ़ा दी होगी। प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में पंजा खोला था और इस पारी में भी वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे है। जयसूर्या ने बाबर आजम को एक शानदार गेंद डालकर बोल्ड कर दिया।
जयसूर्या ने बाबर आजम को लेग साइड पर गेंद डाली। बाबर ने गेंद को जाने दिया परंतु गेंद ने टप्पा खा कर अपनी दिशा ही बदल ली और स्पिन हो कर सीधा लेग स्टंप पर जा लगी जिसे देख कर कुछ समय के लिए बाबर आजम भी हैरान रह गए।
Big wicket for Srilnka
.#Pakistan #PAKvsSL #SLvPAK #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/e0JQijKPq9
— Jibran Khan (@JibranK84429688) July 19, 2022
चौथे दिन श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 337 रनों पर सिमट गई। दिनेश चंडीमल 94 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद नवाज ने पांच जबकि यासिर शाह ने तीन विकेट चटकाए। 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी पाकिस्तानी टीम ने तीन विकेट खो कर 222 रन बना लिए है।