भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच से पहले 23 जून को लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने उतरी है। भारत के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ तीन और खिलाड़ी लीसेस्टरशर की टीम का हिस्सा है। इस प्रैक्टिस मैच में भारत और मुंबई इंडियंस की टीम में एक साथ खेलने वाले रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह आज पहली बार आमने सामने हुए है।
भारत और इंग्लैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच एक जुलाई को खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम आज (23 जून) लीसेस्टरशर के खिलाफ चार दिनों के लिए अभ्यास मैच खेलने उतरी है। इस अभ्यास मैच में रोहित शर्मा केवल 25 रन बनाकर आउट हो गए इसके साथ ही शुभमन गिल भी मात्र 21 रन ही बना सके।
रोहित के हाथ पर लगी बुमराह की तेज़ बॉल
https://twitter.com/VK__Goat18_/status/1539910430952685568?t=Vl32evowaBOHKtss3D–lg&s=19
पारी का सातवां ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह के सामने रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद रोहित शर्मा के हाथ पर जा लगी। जिसके बाद वह दर्द में दिखाई दिए। कुछ समय के लिए दर्द में होने के कारण मैदान पर फीजियो को भी बुलाना पड़ा। परंतु अच्छी ख़बर यह थी कि उनके ज्यादा चोट नहीं लगी।